लाहौर के मैदान पर इब्राहिम जादरान के जलवे और जलाल की हर तरफ चर्चा हो रही है पाकिस्तान में अफगानिस्तान ने जीत का जश्न मनाया वहीं दुबई में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ पार्टी मोड में नजर आए. 2023 वर्ल्ड कप के दौरान अजय जडेजा अफगान टीम के मेंटॉर थे और तब टीम ने बहुत शानदार प्रदर्शन किया था और खासतौर पर जडेजा ने जादरान की टेक्नीक पर खासी मेहनत की थी जिसका नतीजा आपके सामने है .
मैच से पहले जादरान ने किसको किया वीडियो कॉल ?
