JP Duminy Divorce: साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी और उनकी पत्नी सू डुमिनी के रिश्ते की लोग कसमें खाया करते थे. उनके रिलेशनशिप की मिसाल दी जाती थी, लेकिन 12 साल लंबी शादी अब टूट चुकी है. इस कपल ने आधिकारिक तौर पर एक-दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया. लोग तरह-तरह की बात बनाने लगे तो कपल ने उनकी निजता का सम्मान रखने की अपील की है. चलिए आपको डुमिनी की पत्नी सू के बारे में बताते हैं.
मॉडल वाला फिगर, मिस यूनिवर्स जैसा एटिट्यूड, सुंदर पत्नी से अलग हुए डुमिनी
