म्यूजिक सुनने के शौकीनों के लिए ZTE ने लॉन्च किया 2.1-चैनल साउंड सिस्टम वाला Nubia Muisc 2 फोन, जानें कीमत

Nubia Music 2 को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। वर्तमान में फोन को मलेशिया में Lazada में 389 मलेशियाई रिंगित में लिस्ट किया गया है। फोन केवल 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इसे Melody Wave और Pop Art कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर ZTE ने किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *