अपने नाम के हिसाब से विराट काम करने के लिए भी जाने जाते है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विराट कोहली रेलवे के खिलाफ मैच के लिए कोई मैच फीस नहीं लेंगे. विराट को मिलने वाली मैच फीस ग्राउंड्समैन में बांट दी जाएगी. विराट जब आखिरी बार रणजी खेले तो स्टेडियम फिरोजशाह कोटला के नाम से जाना जाता था और अब जब विराट रणजी मैच केलने उतरेंगे तो उसका नाम अरुण जेटली स्टेडियम हो चुका है.
रणजी मैच से पहले कोहली का विराट फैसला,फ्री में रेलवे के खिलाफ खेलेंगे मैच
