नई दिल्ली. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. भारतीय टीम अब तीसरा टी-20 मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बनाने की कोशिश करेगी. बता दें कि पहला टी-20 मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरे मैच में भारत को दो विकेट से जीत मिली थी. अब सीरीज के तीसरे मैच को जीतकर भारतीय टीम सीरीज जीतने की कोशिश करेगी. राजकोट के मैदान पर अबतक भारत ने 5 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें 4 में भारत को जीत मिली है. एक मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है.
राजकोट में बरसेगा रन, फ्लैट पिच कर रही है इंतजार
