अपना पहला आईसीसी टूर्नामेंट खेल रहे हर्षित राणा ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 विकेट हासिल किए और साथ ही एक अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट टी-20 और वनडे के अपने पहले मैच में 3 विकेट लेने वाले राणा ने चैंपियंस ट्रॉपी के पहले मैच भी ये कारनामा कर दिखाया. हर्षित के पहले टीम में पिर प्लेइंग इलेवन में रखने पर कोच को बहुत ट्रोल किया गया पर हर बार की तरह राणा कोच की सोच पर खरे उतरे.
राणा की रणनीति में काम आ रहा है ‘3’ का टोटका, फिर उतरे कोच की सोच पर खरे
