विव रिचर्ड्स की गिनती दुनिया के आक्रामक ओपनर में होती है. यह विध्वंसक बल्लेबाज 7 मार्च को 73 साल का हो गया. रिचर्ड्स 80 के दशक में सबसे खूंखार बल्लेबाज थे.उनके सामने आने पर गेंदबाज थर थर कांपते थे.उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई ऐसी यागदार पारियां खेली जो आज भी लोगों के दिलों में राज करती है. रिचर्ड्स ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने शराब के नशे में शानदार सेंचुरी जड़ी थी लेकिन उन्हें एक चीज को लेकर यहां पछतावा भी हुआ.
रात में जमकर पी शराब… सुबह उठकर ठोक दिया शतक, गेंदबाज को सिखाया सबक
