रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Flying Flea C6 भारत से पहले अमेरिका में होगी लॉन्च

कंपनी की आगामी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को सब-ब्रांड Flying Flea के तहत लाया जाएगा। हालांकि, Flying Flea C6 को भारत से पहले अमेरिका और यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। रॉयल एनफील्ड का मालिकाना हक रखने वाली Eicher Motors ने कहा कि Flying Flea C6 जैसे महंगे प्रोडक्ट के लिए अमेरिका और यूरोप के मार्केट्स में अधिक डिमांड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *