लगातार मिलती हार से झटपटाई बीसीसीआई अब रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट के फॉर्मूले को प्रयोग में ला सकती है . सूत्रों की माने तो रोहित शर्मा जबसे कप्तान बने यो-यो टेस्ट को ताक पर रख दिया गया था पर टीम के गिरते ग्राफ और खिलाड़ियों के फिटनेस में झोल को देखते हुए बोर्ड ने मन बनाया है कि कि दोबारा से फिटनेस टेस्ट अहमियत दी जाए .
रोहित के राज में लागू हो सकता है विराट फॉर्मूला,यो-यो टेस्ट की होगी वापसी
