रोहित भाई ये फोन उठा ले अपना, प्लेन में आईफोन भूल गए थे टीम इंडिया के कप्तान

Imam Ul Haq on Rohit Sharma forgetful nature: पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने रोहित शर्मा की बार बार भुलने की बीमारी को बताया है. इमाम ने कहा कि एक बार बाबर आजम ने उनसे रोहित के बारे में कहा था कि हिटमैन ने अपना नया आईफोन प्लेन में भूल गया था जिसे उठाकर पाकिस्तानी कप्तान ने भारतीय कैप्टन को दी थी.इमाम ने ये किस्सा एक पॉडकास्ट में सुनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *