Rohit Sharma Misses Century in Champions Trophy final भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने 251 रन का लक्ष्य 49वें ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल किया. कप्तान 76 रन पर आउट हुए और फाइनल में शतक बनाने का मौका चूक गए.
रोहित शर्मा ने जीती ट्रॉफी लेकिन फिर भी एक ख्वाब अधूरा रह गया…फैंस भी मायूस
