इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. दोनों दिग्गज भारतीय खिलाड़ी तकरीबन 6 महीने बाद वनडे जर्सी में नजर आएंगे.श्रीलंका के खिलाफ खेली गई आखिरी सीरीज में दोनों का बल्ला फ्लॉप रहा था. श्रीलंका के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा ने अपने आखिरी तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल मिलाकर 157 रन बनाए थे. वहीं, उस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से महज 58 रन निकले थे. दोनों दिग्गजों के फेल होने की वजह से भारतीय टीम श्रीलंका से सीरीज 2-0 से हार गई थी.
लगभग 180 दिन, 4320 घंटे पहले रोहित-विराट ने क्या किया था ?
