लॉन्च से पहले लीक हुआ Pixel 9a का लाइव वीडियो, ब्लैक कलर में दिखाई दिया डुअल कैमरा फोन

Pixel 9a के एक हैंड्स-ऑन वीडियो को यूट्यूबर Alexis Garza ने अपने चैनल पर दिखाया। वीडियो में Pixel 9a को सभी एंगल से दिखाया गया है। फोन ब्लैक कलर (संभावत:ओब्सीडियन) में था, जिसमें साइड और रियर से एक फ्लैट डिजाइन था। बॉडी काफी हद तक Pixel 9 के समान थी, लेकिन कैमरा सिस्टम का डिजाइन बिल्कुल अलग था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *