लॉन्च से पहले सामने आया Xiaomi 15 Ultra का Geekbench AI स्कोर, इन स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ सकता है फ्लैगशिप

एक Xiaomi स्मार्टफोन मॉडल नंबर 25010PN30G के साथ Geekbench Geekbench AI डेटाबेस में लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग 3 फरवरी की है। इस मॉडल नंबर को पहले भी कई सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा जा चुका है, जिसे Xiaomi 15 Ultra के साथ जोड़ा जा रहा है। गीकबेंच ने फोन को Android 15 और 14.74GB (टिपिकली 16GB) रैम के साथ टेस्ट किया है। लिस्टिंग दिखाती है कि फोन ऑक्टा-कोर चिपसेट के साथ आएगा, जो 3.53Ghz से लेकर 4.32Ghz की पीक फ्रीक्वेंसी पर काम करेगा। यह Snapdragon 8 Elite SoC हो सकता है। पिछले लीक्स भी फोन में इसी Qualcomm फ्लैगशिप के शामिल होने की ओर इशारा कर चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *