मोईन अली ने वनडे क्रिकेट के नियमों की आलोचना करते हुए इसे खत्म होने की कगार पर बताया है. 2019 वर्ल्ड कप जीत चुके मोईन अली कहा कि बल्लेबाजों के पक्ष में नियमों के कारण यह अब क्रिकेट का सबसे खराब फॉर्मेट है.
वनडे क्रिकेट मर गया, यह सबसेखराब फॉर्मेट… वर्ल्ड कप जीत चुके दिग्गज का दावा
