अपना पहला मैच खेल रही वैष्णवी शर्मा ने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक लेकर सनसनी मची दी. मलेशिया के खिलाफ पारी की 14वां ओवर करने आई इस युवा ने दूसरी, तीसरी और चौथी बॉल पर विकेट लेकर यह कमाल किया. पूरी टीम महज 14.3 ओवर में 31 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
वर्ल्ड कप डेब्यू पर हैट्रिक, 19 साल की वैष्णवी का धमाका, 31 रन पर विरोधी ढेर
