विराट कोहली इन दिनों रणजी खेलने के लिए दिल्ली में है .कोहली के कई पुराने साथी कोच उनकी तब की बल्लेबाजी को याद करते बताते है कि युनिटी कप अंडर 17 टूर्नामेंट में विराट ने लगातार 3 शतक लगाया जिसमें एक दोहरा शतक था. विराट की उस दौरान की कई दुर्लभ तस्वीर भी न्यूज 18 हिंदी के हाथ लगी जिसमें विराट को पहचान पाना एक बड़ा चैलेंज है.
विराट कोहली की वो तस्वीरें जो आपने कभी नहीं देखी
