दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला हार जाने के बाद विराट कोहली का सारा गुस्सा कप्तान पाटीदीर पर फूटा. मैच के 16वें ओवर में बाउंड्री पर खड़े होकर विराट का दिनेश कार्तिक के साथ गर्मागर्म बात करते हुए तस्वीरे आई जिसमें विराट बॉलंग चेंज को लेकर काफी नाराज दिखे. जिसके बारे में कमेंट्री टीम ने भी बात की.
विराट बीच मैदान फिर गुस्से में हुए आग बबूला,हार के बाद कप्तान को सुनाई खरी खरी
