फाइनल मैच से पहले अभी एनर्जी ड्रिंक की बोतल का विवाद था नहीं था कि प्रैक्टिस सेशन में एक छोटी सी बोतल ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. दुबई में पड़ रही भीषण गर्मी की वजह खिलाड़ी स्वेटिंग से बहुत परेशान है इसीलिए टीम मैनेजमेंट ने ग्रिप स्ट्रांग नाम का स्प्रे मंगाया है जिसके इस्तेमाल से हाथों में पसीना कम आता है और बल्लेबाजों को बैट ग्रिप करने में आसानी होती है. दुबई में यूएई टीम के कोच गोपाल जसपारा ने बताया कि दुबई में की गर्मी में ये बहुत कारगर स्प्रे है.
विराट-रोहित-गिल ने प्रैक्टिस सेशन में क्यों मंगाई ये छोटी शीशी ?
