सेमीफाइनल के लिए जो पिच चुनी गई वो स्पिन गेंदबाजी के अनुकूल थी पहले पावर प्ले में कुलदीप और वरुण का गेंदबाजी करना इस बात का सबूत था पर उसी बाइस गज की पट्टी पर सबसे ज्यादा विकेट ले गए तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी. शमी ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किया और सेट ब्ललेबाज स्टीव स्मिथ को आउट करके ऑस्ट्रेलिया के बड़े स्कोर के सपने पर पानी फेर दिया.
शमी की शातिर चाल और अजीबोगरीब टप्पा के सामने ऑस्ट्रेलिया रह गया हक्का-बक्का
