23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत से पहले 1999 का कोलकाता टेस्ट याद कर लेते हैं, तब शोएब अख्तर ने राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर को बोल्ड कर पूरे स्टेडियम को शांत कर दिया था.
सचिन पहली गेंद पर बोल्ड, यॉर्कर पर द्रविड़ चित.. भारत-पाकिस्तान का यादगार मैच
