सिंगल चार्ज में 70 घंटे चलने वाले TWS ईयरबड्स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

Nu Republic ने अपनी TWS (ट्रू वायरलैस स्‍टीरियो) लाइनअप का विस्‍तार किया है। कंपनी ने नए ईयरबड्स- Cyberstud X7 ANC को लॉन्‍च किया है। स्‍लीक डिजाइन में आने वाले ये बड्स सिंगल चार्ज में 70 घंटों तक का प्‍लेटाइम दे सकते हैं। ये एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन ऑफर करते हैं। इनमें RGB एलईडी लाइट लगी हैं, जो बैटरी का संकेत भी देती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *