सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने बल्ले से बांग्लादेश की नाक में किया दम

Ravindra Jadeja Net Worth: भारत के स्टार ऑलराउंडर इस समय सुर्खियों में हैं. जडेजा अपनी बैटिंग और स्पिन बॉलिंग से कई बार टीम इंडिया को जीत दिला चुके हैं. मौजूदा समय में वह बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच खेल रहे हैं. चेन्नई में जारी पहले टेस्ट मैच में जडेजा ने बल्ले से चमक बिखेरी. उन्होंने 86 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला. टीम साथियों के बीच जड्डू के नाम से मशहूर इस ऑलराउंडर ने आर अश्विन के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी कर भारत का पहली पारी में स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. सिक्योरिटी गार्ड का बेटा आज ‘सर’ जडेजा के नाम से जाना जाता है. इस भारतीय ऑलराउंडर की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा बीजेपी की विधायक हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *