ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन टेस्ट मैच खत्म हो गए है और टीम मैनेंजमेंट का सहीं प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन कब होगा ये कह पाना अभी मुश्किल है. पहले दो मैच में हर्षित राणा खेले, पहले तीनों मैच सिराज खेले पर महफिल लूटने का काम आकाशदीप ने किया. ब्रिसबेन में शानदार प्रदर्शन के बाद भी आकाशदीप अगला टेस्ट खेलेगें ये कह पाना मुश्किल है .
