दुबई के मैदान पर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान और सौद शकील ने स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ वो स्वीप शॉट का इस्तेमाल किया जिसने भारतीय गेंदबाजी को बैकफुट पर ढकेल दिया. खासतौर पर रिजवान ने आते ही पहली गेंद पर जैसे कुलदीप को स्वीप मारा उससे संकेत मिल गए थे कि स्लो पिच पर वो स्कवायर आफ दि विकेट रन बनाएंगे जिसके खिलाफ भारतीय कप्तान के पास कोई रणनीति नहीं थी.
स्पिनर्स को ‘आड़े’ हाथों लेने से बदली तस्वीर, एक शॉट जो दे गया घाव गंभीर
