स्मिथ के साथ सिराज ने भी लगाया मेलबर्न में शतक, रन बना कर नहीं लुटाकर

मेलबर्न के मैदान पर स्टीव स्मिथ का शतक जहां सुर्खियां बटोरने में कामयाब रहा वहीं एक भारतीय गेंदबाज सिराज के शतक का भी ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जमकर मजा लिया. दरअसल एडीलेड टेस्ट में हेड से बहस के बाद सिराज ऑस्ट्रेलियाई फैंस के निशाने पर रहते है और एक दबाव भी बनाकर रखते है. जिसके सामने सिराज लगातार फेल हो रहे है. अब मेलबर्न में सिराज ने 122 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं मिला.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *