भारतीय टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. कोटक का कहना है कि जब आप अच्छा नहीं खेल सकते हैं तो आपको शिकायत करने का हक नहीं है. हम जब लगातार जीत रहे हैं तब आप रोना शुरू कर रहे हैं. अपनी जुंबा बंद कीजिए और खेल का लुत्फ उठाइए.
हमने जीतना शुरू किया तो तुम रोने लगे… भारतीय कोच का आलोचकों पर फूटा गुस्सा
