नई दिल्ली. हर्षित राणा अपने पहले मैच के पहले स्पेल में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए लेकिन उन्होंने अपनी विकेट लेने की काबिलियत को जरूर साबित किया. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सबसे पहले बेन डकेट को आउट किया. इसके बाद वो हैरी ब्रूक का विकेट ले गए. हर्षित राणा का तीसरा शिकार लियम लिविंगस्टन बने. हर्षित राणा ने ये तीनों ही विकेट शॉर्ट गेंद पर लिए. हर्षित राणा भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं और तीनों ही बार पहले मैच में उन्होंने तीन या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ये कारनामा करने वाले वो पहले हिंदुस्तानी क्रिकेटर हैं.
हर्षित राणा ने तीनों फॉर्मेट में किया शानदार डेब्यू
