शेरफेन रदरफोर्ड ने आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम सिडनी थंडर को रोमांचक जीत दिलाई. बिश बैश लीग के 22वें मुकाबले का परिणाम आखिरी गेंद पर आया.सिडनी को मैच के आखिरी गेंद पर जीत के लिए 3 चाहिए थे.एंड्रयू टाई की लेग स्टंप पर फेंकी गई ओवरपिच गेंद को रदरफोर्ड ने आगे बढ़कर शॉट खेला.गेंद बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुए गैप में शॉर्ट फाइन लेग और डीप बैकवर्ड स्क्वायर की ओर चौके के लिए चली गई.
