टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फॉर्म की तलाश में रणजी ट्रॉफी मैच में उतर चुके हैं. 7 नवंबर 2015 के बाद पहली बार रणजी ट्रॉफी में उतरे रोहित ने जम्मू- कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में फ्लॉप रहे.उनके बल्ले से सिर्फ 4 रन निकले. एक अंजान गेंदबाज ने रोहित को पवेलियन भेजा. रोहित ने उमर मीर की 13 गेंदों का सामना किया और वह 6 फुट से ज्यादा लंबे कद के इस गेंदबाज की गेंदों पर एक रन भी नहीं बना सके.रोहित को रणजी मैच खेलने को एक दिन के लिए कितने पैसे मिलेंगे.
1 दशक बाद हुई वापसी… बल्ले से निकले 3 रन, रोहित को कितने पैसे मिलेंगे?
