ओडिशा क्रिकेट संघ को राज्य सरकार ने कारण बताओ नोटिसा जारी किया है. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे कटक के बारबाती स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले के दौरान एक टावर की बिजली गुल हो गई जिसके बाद लगभग आधे घंटे तक खेल रुका रहा. ओडिशा सरकार ने मैच के अगले दिन इस फजीहत के लिए क्रिकेट एसोसिशन से 10 दिन के अंदर जवाब मांगा है.
10 दिन में जवाब चाहिए … बिजली कैसे हो गई गुल, ओसीए को जारी हुआ नोटिस
