इंडियन प्रीमियर लीग अब 18 साल की हो गई है. तकरीबन एक पीढ़ी इस टी20 लीग को खेलकर रिटायर हो चुकी है, लेकिन एमएस धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा 8 दिग्गज ऐसे हैं जो 2008 में भी आईपीएल खेले थे और 2025 में भी खेलते नजर आएंगे. जबकि 2 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 2008 से 2024 तक खेले, लेकिन इस बार लीग में नजर नहीं आएंगे.
10 प्लेयर जो पहले आईपीएल से 2024 तक हर एडिशन में खेले, 8 तो इस बार भी खेलेंगे
