100W साउंड, 15,600mAh बैटरी वाले Blaupunkt स्पीकर भारत में Rs 7,999 से शुरू, जानें डिटेल

Blaupunkt ने दो नए स्पीकर लॉन्च किए हैं जो कंपनी के Boombox लाइनअप में जोड़े गए हैं। इनमें Atomik Knightz और Atomik BB60 को पेश किया गया है। दोनों ही मॉडल्स में कंपनी ने बेहतर ऑडियो देने का दावा किया है। साथ ही ये ऐसे फीचर्स के साथ आते हैं जो इन्हें यूजर फ्रेंडली बनाते हैं। इनमें 100W तक साउंड आउटपुट मिलता है। कीमत Rs 7,999 से शुरू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *