नई दिल्ली. विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलेंगे. विराट ने 30 जनवरी को दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाले मुकाबले में खेलने की पुष्टि की है. दिल्ली के कोच सरनदीप सिंह ने बताया कि विराट ने डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली व टीम प्रबंधन को बताया है कि वह रेलवे के विरुद्ध मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेंगे. हालांकि वह 23 जनवरी को सौराष्ट्र के विरुद्ध मुकाबले में नहीं खेलेंगे.विराट कोहली ने 2-5 नवंबर 2012 को आखिरी घरेलू क्रिकेट खेला था . रणजी ट्रॉफी का यह मैच दिल्ली और उत्तर प्रदेश के बीच हुआ था. वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में खेले गए इस मैच में विराट ने पहली पारी में 14 रन और दूसरी पारी में 43 रन बनाए थे. उत्तर प्रदेश ने इस मैच में दिल्ली को 6 विकेट से हराया था.
12 साल बाद विराट की वापसी के पीछे का राज जानिए
