OTD 2022 : 15 जनवरी की तारीख विराट को उस घटना की हमेशा याद दिलाती रहेगी जब उन्होनें विपरीत परिस्थितियों में दक्षिण अफ्रीका में कप्तानी छोड़ दी थी. बीच टेस्ट सीरीज में कप्तानी छोड़ने की वजह से विराट को काफी ट्रोल भी किया गया था. कुल मिलाकर विराट के लिए ये तारीख और उससे जुड़ी तस्वीर हमेसा खट्टी मीठी याद दिलाती रहेगी
15 जनवरी को कोहली ने लिया था विराट फैसला
