पाकिस्तान क्रिकेट में कोच और खिलाड़ियों के बीच विवाद बढ़ रहा है. मौजूदा कोच आकिब जावेद ने 16 कोच और 26 चयनकर्ताओं को खराब प्रदर्शन का कारण बताया. इस पर ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने आकिब को ही ‘जोकर’ कह दिया.
16 कोच-26 सेलेक्टर,बर्बाद गुलिस्तां करने को कुल्हाड़ी पर पैर मार रहा पाकिस्तान
