ऋषभ पंत शरीर पर गेंद से चोटें खाने के बावजूद क्रीज पर योद्धा की तरह डटे रहे. उन्हें मिचेल स्टार्क की आग उगलती गेंदों पर कई बार चोट लगी. ग्राउंड पर फिजियो को बुलाना पड़ा लेकिन बार बार वह प्राथमिक उपचार लेकर बल्लेबाजी करते रहे. बाद में वह एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में लपके गए. इस दौरान पंत ने एक ऐसा छक्का जड़ा जिसके बाद गेंद को सीढ़ी की मदद से उतारनी पड़ी.
