28 घंटे तक बैटरी बैकअप देने वाले Huawei FreeArc ओपन-ईयर हेडसेट हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Huawei FreeArc ईयरबड्स को यूके में पेश किया गया है, जहां इसकी कीमत GBP 99.99 (करीब 11,000 रुपये) है। हेडसेट ग्रीन, ग्रे और ब्लैक कलर ऑप्शन में आते हैं। इन्हें यूके में हुआवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है। Huawei FreeArc 17×12mm ड्राइवर्स से लैस है। इनमें एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसलेशन सपोर्ट भी शामिल है। Huawei के डुअल-रेजोनेटर एंटीना के साथ, FreeArc की रेंज 400 मीटर तक होने का दावा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *