अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में कप्तान रोहित से हर किसी को एक बड़ी पारी की आस थी, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए. रोहित पर हर किसी की नजरें थी कि वह 13 रन बनाकर 11000 वनडे रन बना लेंगे, लेकिन वह 1 रन ही बनाकर चलते बने. फैंस कटक में लगे रोहित के बैट से शतक को तुक्का मान रहे है. क्योंकि जिस तरह से रोहित आउट हुए वो पिछले तमाम मैचों का रिप्ले लग रहा था.
3 मिनट, 2 गेंद और 1 रन में सिमटी रोहित शर्मा की अहमदाबाद में पारी
