समीर रिज्वी क्रिकेट में भारत का उभरता सितारा है. इस बल्लेबाज ने पिछले 37 दिनों में तीसरा दोहरा शतक ठोक दिया है.यूपी के समीर रिज्वी आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते ए गुजरात के खिलाफ 159 गेंदों 262 रन ठोक डाले जिसमें 20 छक्के शामिल थे. रिज्वी आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलेंगे.
37 दिन में तीसरी डबल सेंचुरी… 159 गेंदों पर बना डाले 262 रन
