Dhanashree got support of Influencer: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक के बाद जहां दुनिया कोरियोग्राफर को ट्रोल कर उन्हें गोल्ड डिगर कह रहे हैं. वहीं एक इंफ्लूएंसर धनश्री के सपोर्ट में उतनी है. उन्होंने गोल्ड डिगर कहने वालों युजी के फैंस और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को भी आड़े हाथों लिया है.
‘4 करोड़ कम हैं, 40 Cr मिलने चालिए थे’, धनश्री के सपोर्ट में उतरीं इंफ्लूएंसर
