40 घंटों तक चलने वाले boAt Rockerz 210 नैकबैंड ईयरफोन्‍स भारत में लॉन्‍च, जानें प्राइस

boAt Rockerz 210 ANC नैकबैंड ईयरफोन्‍स को भारत में लॉन्‍च किया गया है। इनमें 13 एमएम के ड्राइवर्स हैं। बोट की सिग्‍नेचर साउंड टेक्‍नॉलजी है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट है। ये ब्‍लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करते हैं। 40 घंटों का प्‍लेटाइम मिल जाता है। दाम 1,499 रुपये हैं। इन्‍हें कॉस्मिक पाउडर ब्‍लू, रूबी रेड और ऑनिक्‍स ब्‍लैक कलर्स में लाया गया है। सेल फ्लिपकार्ट और एमेजॉन पर हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *