बड़ौदा के सामने 617 रन का असंभव लक्ष्य था. तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी के 5 विकेट हॉल की मदद से महाराष्ट्र ने बड़ौदा को आखिरी दिन 177 रन पर ढेर कर दिया. मुकेश चौधरी आईपीएल में चेन्नइ सुपरकिंग्स टीम का हिस्सा हैं. महाराष्ट्र की इस जीत से चैंपियन मुंबई को फायदा हुआ है.मुंबई की टीम के नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ गई है.
439 रन की बड़ी जीत… CSK के गेंदबाज ने ढाया कहर, अकेले आधी टीम को निपटाया
