4K वीडियो के साथ Xiaomi Smart Projector L1 Pro लॉन्च, घर में देगा सिनेमा हॉल जैसा मजा! जानें फीचर्स

Xiaomi ने नया स्मार्ट प्रोजेक्टर L1 Pro लॉन्च किया है। यह पोर्टेबल प्रोजेक्टर है और कहीं भी आसनी से कैरी किया जा सकता है। इसमें 1080p रिजॉल्यूशन और 4K वीडियो प्लेबैक सपोर्ट दिया गया है। यह 400 ISO Lumens की ब्राइटनेस और 1.21:1 थ्रो रेश्यो के साथ आता है। Smart Projector L1 Pro में MT9630 चिपसेट लगा है। इसमें 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *