4K वीडियो, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ LG ने नए प्रोजेक्टर किए पेश, जानें खास फीचर्स

LG की ओर से दो नए प्रोजेक्टर पेश किए गए हैं जो लाइफस्टाइल प्रोजेक्टर्स हैं। इनमें PF600U और CineBeam S को पेश किया गया है। PF600U एक फ्लोर लैम्प साइज का LED प्रोजेक्टर है जिसे ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। CineBeam S को सबसे छोटे 4K अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो (UST) प्रोजेक्टर के रूप में पेश किया गया है। इनकी प्राइसिंग का खुलासा अभी नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *