चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ (RR vs CSK) राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को शानदार जीत दर्ज की. सीएसके को 6 गेंदों में 20 रन चाहिए थे . धोनी और जडेजा क्रीज पर थे लेकिन वो मैच नहीं जिता सके. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने शानदार 4 विकेट झटके.
6 गेंदों में चाहिए थे 20 रन… क्रीज पर थे धोनी और जडेजा, नहीं जिता पाए मैच
