6100mAh बैटरी, 50MP RYYB कैमरा के साथ Huawei Enjoy 70X हुआ लॉन्च, जानें कीमत

Huawei ने Huawei Enjoy 70X फोन को लॉन्च किया है। फोन में 6.7 इंच OLED कर्व एज डिस्प्ले दिया गया है। फोन में FHD+ पैनल लगा है और पिल-शेप नॉच डिजाइन है। यह फोन HarmonyOS 4.2 पर रन करता है। इसमें Kirin 8000A चिपसेट दिया गया है। इसके रियर में 50MP RYYB डार्क लाइट कैमरा दिया है। फोन में 6,100mAh की बड़ी बैटरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *