इन दिनों भारतीय क्रिकेट में जो हो रहा है वो किसी के गले के नीचे नहीं उतर रहा है. अहमदाबाद वनडे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने 7 गेंदबाजो को मैदान पर उतारा जिनमें 4 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज है . ये अलग मुद्दा है कि इनमें से 4 गेंदबाज बल्लेबाजी भी कर लेते है पर इसका मतलब ये नहीं कि टीम को स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों की जरूरत नहींं. मजे की बात ये है कि चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्लेइंग एलेवन कुछ ऐसी ही नजर आ सकती है .
7 गेंदबाज खिलाने के पीछे की ‘गंभीर’ कहानी आपको चौंका देगी
