सिडनी. सिडनी में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पांचवें टेस्ट की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर देखने को मिला. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहले बैटिंग करते हुए सिर्फ 185 रनों पर ढेर हो गई. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. वहीं भारत के लिए पंत ने 40 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान के साथ 9 रन बनाए हैं. भारत को बुमराह ने विकेट दिलाया.
