ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कूपर कोनोली ने भारत के खिलाफ मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में आस्ट्रेलियाई ओपनर ऑस्ट्रेलिया के लिए आईसीसी के वनडे टूर्नामेंट्स में खेलने वाले चौथे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं. कोनोली ने 21 साल और 194 दिन की उम्र में यह कमाल किया है. एंड्रयू जेसर्स टीम के लिए वनडे टूर्नामेंट्स में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्होंने 1987 में भारत के खिलाफ दिल्ली में मैच खेला था. जेसर्स की उम्र तब 20 साल और 225 दिन थी.
9 गेंद पर 0 रन फिर भी भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
